Advertisement

टीम इंडिया के हेड कोच बने राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली ने किया राजी

भारतीय क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों के लिए बड़ी खबर है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ शुक्रवार को आईपीएल फाइनल के दौरान भारतीय सीनियर टीम के हेड कोच बनने के लिए सहमत हो गए हैं।

Advertisement
Cricket Image for Rahul Dravid Will Be The Head Coach Of The Indian Team From The New Zealand Series
Cricket Image for Rahul Dravid Will Be The Head Coach Of The Indian Team From The New Zealand Series (Rahul Dravid (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 16, 2021 • 03:18 AM

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ शुक्रवार को आईपीएल फाइनल के दौरान भारतीय सीनियर टीम के हेड कोच बनने के लिए सहमत हो गए हैं। राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड सीरीज से 2023 वनडे विश्व कप तक भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ के साथ बैठक की और उन्हें यूएई में टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कोच बनने के लिए राजी किया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 16, 2021 • 03:18 AM

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने आईपीएल फाइनल के बाद शुक्रवार रात TOI के साथ बातचीत के दौरान बताया, 'द्रविड़ ने पुष्टि की है कि वह भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच होंगे। वह जल्द ही एनसीए के प्रमुख के रूप में पद छोड़ देंगे।' खबरों की मानें तो द्रविड़ के भरोसेमंद पारस म्हाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया जा रहा है।

Trending

फील्डिंग कोच आर श्रीधर के रिप्लेसमेंट पर कोई निर्णय नहीं किया गया है। मालूम हो कि बीसीसीआई ने अगला कोच नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी। फिलहाल ताजा जानकारी के अनुसार विक्रम राठौर टीम के बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे। द्रविड़ को दो साल का अनुबंध दिया गया है। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ को 10 करोड़ रुपये वेतन मिलेगा। मालूम हो कि उन्हें पिछले महीने एनसीए प्रमुख के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था। लेकिन बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार की जरूरत थी। ऐसे में राहुल द्रविड़ से बेहतर विकल्प मिलना तकरीबन नामुमकिन था।

Advertisement

Advertisement