SRK and Tripathi (SRK and Tripathi)
आईपीएल के 21वें मुकाबले में दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई की टीम को 10 रनों से हरा दिया। कोलकाता के लिए जीत के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी जिन्होंने केकेआर के लिए 51 गेंदों में 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के के साथ 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
राहुल को इस तूफानी पारी के लिए "मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड" दिया गया। इस मैच के दौरान कोलकाता टीम के मालिक और मशहूर भारतीय सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद थे। जब त्रिपाठी को यह अवॉर्ड मिला तो शाहरुख़ खान अति उत्साहित हो गए और अपनी खुशी रोक नहीं पाए और चिल्ला कर अपनी बहुचर्चित फिल्म KUCH KUCH HOTA HAI का मशहूर डायलॉग "राहुल नाम तो सुना होगा" कहा।