Advertisement

राहुल तेवतिया का 0 का अनोखा आईपीएल रिकॉर्ड जिस पर कोई ध्यान नहीं देता

क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज, चाहे वह मोहम्मद शमी ही क्यों न हो, बुरी तरह नफरत करता है 0 पर आउट होने से। इसीलिए जब भी बल्लेबाजी के रिकॉर्ड की बात होती है तो 50/100 के स्कोर या करियर में

Advertisement
Rahul Tewatia
Rahul Tewatia (Image Source: Google)
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
May 01, 2023 • 03:29 PM

क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज, चाहे वह मोहम्मद शमी ही क्यों न हो, बुरी तरह नफरत करता है 0 पर आउट होने से। इसीलिए जब भी बल्लेबाजी के रिकॉर्ड की बात होती है तो 50/100 के स्कोर या करियर में हजारों रन के रिकॉर्ड की सब बात करते हैं- 0 की बात कोई नहीं करना चाहता। आईपीएल इस मामले में अलग नहीं।

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
May 01, 2023 • 03:29 PM

30 अप्रैल के डबल हैडर के पहले मैच तक, आईपीएल में सबसे ज्यादा 0 मनदीप सिंह, सुनील नरेन और दिनेश कार्तिक के नाम हैं- 15 बार 0 पर आउट। इनकी बराबरी करने के बहुत करीब हैं रोहित शर्मा और एटी रायडू 14 बार 0 पर आउट होकर हालांकि ये दोनों तो अपनी बेहतर बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। फिर भी फर्क है- रोहित शर्मा 229 पारियों में 14 बार 0 पर आउट हुए जबकि मनदीप 98 पारी में 15 बार 0 पर आउट हुए। इसीलिए 0 पर आउट होने के मामले में, जितनी खिंचाई मनदीप की होती है- रोहित शर्मा की नहीं।

Trending

दिनेश कार्तिक इस सीज़न के आईपीएल में पहले ही दो डक हासिल कर चुके हैं और इस पर बड़ी हैरानी दिखाई जा रही है पर सच ये है कि ये तो कुछ भी नहीं। इस सीजन में शार्दुल ठाकुर और मैक्सवेल भी 2 बार 0 पर आउट हो चुके हैं। आप ये जान कर तो हैरान रह जाएंगे कि एक सीजन में एक बल्लेबाज के 4 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड भी है और मजे की बात ये कि इस लिस्ट में शिखर धवन, मनीष पांडे, निकोलस पूरन, मिथुन मन्हास, हर्षल गिब्स और इयोन मॉर्गन जैसों का नाम है। ये सब उस सीजन को कैसे याद रखेंगे?

जब 0 की बात हो ही रही है तो एक खिलाड़ी का ख़ास तौर पर जिक्र जरूरी है। ये हैं, इस सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे स्टॉकी 29 साल के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया। ये वही हैं जिन्हें, 2020 में, किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने प्रमोट किया नंबर 4 पर लेकिन जवाब में मिले पहली 19 गेंदों में 8 रन (इनके बारे में तेवतिया ने कहा- मैंने अपने करियर में सबसे खराब 20 गेंद खेलीं) पर बाद में एक ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत की ओर ले गए।

वह 27 सितंबर 2020 का दिन था और तेवतिया ने एक आईपीएल मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के उस समय के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की। 18वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल को 5 छक्के जड़े और कुल रिकॉर्ड रहा- 31 गेंदों में 53 रन। इसके बाद 8 अप्रैल, 2022 को फिर से पंजाब किंग्स ने उनका जोश देखा- मैच की आख़िरी दो गेंदों पर लगातार छक्के जिससे गुजरात टाइटन्स को जीत मिली। गेंदबाज थे ओडियन स्मिथ और छक्के देखकर सुनील गावस्कर ने उन्हें 'आइसमैन' का टाइटल दिया था। इससे ये तो साबित हो जाता है कि उनकी गिनती जोखिम उठाकर खेलने वालों में कर सकते हैं इसलिए उनके 0 के जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वह और ख़ास हो जाता है।

नई टीम गुजरात टाइटन्स की टाइटल जीत में उनका भी योगदान था- 40 वाले तीन स्कोर बनाए। इस सीजन में भी वे इसी टीम के लिए खेल रहे हैं। अब बात ये आती है कि 0 के स्कोर से उनका क्या नाता? एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड है उनके नाम पर। वे अब तक 72 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और इनमें 51 पारी में बैटिंग की पर एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए हैं। मोहम्मद सिराज 73 आईपीएल मैच में एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए पर फर्क ये है कि सिराज ने सिर्फ 21 पारी में बैटिंग की। आईपीएल करियर में जो कभी 0 पर आउट नहीं हुए , उनमें सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड धवल कुलकर्णी के नाम है- वे 2008 से 2021 के बीच 92 मैच खेले पर नोट करने वाली बात ये है कि सिर्फ 23 पारी में बैटिंग की। पारी की बड़ी गिनती तेवतिया के रिकॉर्ड को ख़ास बना देती है।

Also Read: IPL T20 Points Table

ऐसा नहीं है कि राहुल तेवतिया की 0 पर आउट न होने की ये खूबी सिर्फ आईपीएल में नजर आती है। गुजरात टाइटन्स ने इस सीजन में अपना अगला मैच 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलना है और अगर उस मैच में तेवतिया ने बैटिंग की तो टी20 क्रिकेट में अपनी 93 वीं पारी खेलेंगे। क्या आप विश्वास करेंगे कि पिछली 92 पारी में वे सिर्फ एक बार 0 पर आउट हुए हैं। इस तरह पारी की गिनती हो जाएगी 93 और इसमें 0 की गिनती 1 ही रही तो उनका 0/पारी का रिकॉर्ड 93 हो जाएगा। सिर्फ एक खिलाड़ी का, इस संदर्भ में, टी20 रिकॉर्ड उनसे बेहतर है पर वह ओबी कॉक्स जो 2023 में कोई मैच नहीं खेले हैं। इस तरह 2023 में जो भी खिलाड़ी टी 20 खेले हैं, उनमें से किसी का भी रिकॉर्ड तेवतिया से बेहतर नहीं है।

Advertisement

Advertisement