क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज, चाहे वह मोहम्मद शमी ही क्यों न हो, बुरी तरह नफरत करता है 0 पर आउट होने से। इसीलिए जब भी बल्लेबाजी के रिकॉर्ड की बात होती है तो 50/100 के स्कोर या करियर में हजारों रन के रिकॉर्ड की सब बात करते हैं- 0 की बात कोई नहीं करना चाहता। आईपीएल इस मामले में अलग नहीं।
30 अप्रैल के डबल हैडर के पहले मैच तक, आईपीएल में सबसे ज्यादा 0 मनदीप सिंह, सुनील नरेन और दिनेश कार्तिक के नाम हैं- 15 बार 0 पर आउट। इनकी बराबरी करने के बहुत करीब हैं रोहित शर्मा और एटी रायडू 14 बार 0 पर आउट होकर हालांकि ये दोनों तो अपनी बेहतर बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। फिर भी फर्क है- रोहित शर्मा 229 पारियों में 14 बार 0 पर आउट हुए जबकि मनदीप 98 पारी में 15 बार 0 पर आउट हुए। इसीलिए 0 पर आउट होने के मामले में, जितनी खिंचाई मनदीप की होती है- रोहित शर्मा की नहीं।
दिनेश कार्तिक इस सीज़न के आईपीएल में पहले ही दो डक हासिल कर चुके हैं और इस पर बड़ी हैरानी दिखाई जा रही है पर सच ये है कि ये तो कुछ भी नहीं। इस सीजन में शार्दुल ठाकुर और मैक्सवेल भी 2 बार 0 पर आउट हो चुके हैं। आप ये जान कर तो हैरान रह जाएंगे कि एक सीजन में एक बल्लेबाज के 4 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड भी है और मजे की बात ये कि इस लिस्ट में शिखर धवन, मनीष पांडे, निकोलस पूरन, मिथुन मन्हास, हर्षल गिब्स और इयोन मॉर्गन जैसों का नाम है। ये सब उस सीजन को कैसे याद रखेंगे?