Vijay Hazare Trophy 2019 (Google Search)
जयपुर, 25 सितम्बर | बारिश से बाधित विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में बुधवार को यहां रेलवे ने बिहार को वीजेडी नियम के आधार पर 84 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे ने निर्धारत 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। बारिश के कारण बिहार को 43 ओवर में 240 रनों का नया लक्ष्य दिया गया।
जवाब में बिहार की टीम छह विकेट पर केवल 155 रन ही बना पाई। बिहार की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपना पहला विकेट एक रन के स्कोर पर ही खो दिया।
सलामी बल्लेबाज बाबुल कुमार एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बिहार को दूसरा झटका 32 के कुल योग पर विकास रंजन (4) के रूप में लगा। इसके बाद, टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और स्कोर चार विकट पर 48 रन हो गया।