Advertisement
Advertisement
Advertisement

फातुल्लाह टेस्ट : बारिश में धुला दूसरे, तीसरे सत्र का खेल

भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारी बारिश के

Advertisement
Rain curtails fourth day's action in India-Banglad
Rain curtails fourth day's action in India-Banglad ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 13, 2015 • 11:20 AM

फातुल्लाह (बांग्लादेश), 13 जून (आईएएनएस)| भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारी बारिश के बीच सिर्फ 30.1 ओवरों का खेल सम्भव हो सका। भोजनकाल से ठीक पहले आई बारिश ने जाने का नाम नहीं लिया और लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार दिन के खेल को समाप्त करने की घोषणा की गई। भारत ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 462 रनों पर घोषित की थी। इस लिहाज से मेजबान टीम अब भी 351 रनों से पीछे है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 13, 2015 • 11:20 AM

अंतिम बार खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए थे। मेजबान टीम ने 30.1 ओलरों का सामना किया। इमरुल कायेस 59 और शाकिब अल हसन शून्य पर नाबाद हैं। कायेस ने 98 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए हैं।

Trending

बांग्लादेश ने पहले सत्र में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (19), मोमिनुल हक (30) और कप्तान मुशफिकुर रहीम (2) के विकेट गंवाए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो और हरभजन सिंह ने एक सफलता हासिल की है। अश्विन ने अपनी फिरकी से काफी प्रभावित किया।

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर तमीम का विकेट 27 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद कायेस और हक ने दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से निकालने का काम किया। हक 54 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाने का बाद 108 के कुल योग हरभजन की गेंद पर उमेश यादव के हाथों लपके गए। इसके बाद 110 के कुल योग पर अश्विन ने रहीम को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। 

इससे पहले, भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 462 रनों पर घोषित कर दी। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इसी स्कोर पर खेल रोका गया था। चायकाल के बाद बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका था।

यह मैच बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा है। पहले दिन जहां सिर्फ 56 ओवर फेंके जा सके थे, वहीं, दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका था। तीसरे दिन बारिश ने तीन बार व्यवधान डाला, जिसके कारण तीसरे दिन सिर्फ 47.3 ओवरों का खेल हो सका था।

भारत की ओर से शिखर धवन ने 173 और मुरली विजय ने 150 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 98 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब उल हसन ने चार विकेट लिए।

Advertisement

TAGS
Advertisement