लगातार बारिश से बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्ला निराश
मीरपुर (बांग्लादेश), 2 अगस्त | साउथ अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के लगातार तीसरे दिन रविवार को जारी बारिश के कारण बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्ला निराश हो उठे। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होना तय है, क्योंकि
मीरपुर (बांग्लादेश), 2 अगस्त | साउथ अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के लगातार तीसरे दिन रविवार को जारी बारिश के कारण बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्ला निराश हो उठे। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होना तय है, क्योंकि अब तक मैच के चार दिनों में सिर्फ पहले दिन का खेल हो सका है।
महमुदुल्ला ने रविवार को कहा, "जब आप पांच दिनों की रणनीति दिमाग में सोचकर मैदान में उतरें और तीन दिनों तक लगातार बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो तो निश्चित तौर पर यह निराश करने वाला होता है।" महमुदुल्ला ने कहा, "हम यहां खेलने आए थे। जब हम नहीं खेल पाते, चाहे हम अच्छा खेल पाएं या खराब, तो सब कुछ व्यर्थ चला जाता है।"
हालांकि आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच ड्रॉ रहने का बांग्लादेश को फायदा मिलेगा। हालांकि ड्रॉ मैच से अंक हासिल करने की अपेक्षा महमुदुल्ला खेलने को ज्यादा तरजीह देते हैं।
महमुदुल्ला ने कहा, "ड्रॉ मैच से छह अंक लेने की बजाय मुझे खेलने में ज्यादा मजा आता। अगर हम दोनों मैचों में पूरे पांच दिन खेल पाते तो यह हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद होता, चाहे हम हारते या जीतते इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि हम दुनिया की सर्वोच्च टीम से खेल रहे हैं।"
(आईएएनएस)
Trending