एलिमिनेटर मुकाबले में आज राजस्थान का मुकाबला बेंगलुरु से
आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राजस्थान टीम ने रोमांचक आखिरी लीग
नई दिल्ली, 19 मई (CRICKETNMORE) । आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राजस्थान टीम ने रोमांचक आखिरी लीग मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई थी।
शेन वाटसन ने अंतिम लीग मैच में नाबाद 104 रन बनाये और गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया था। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी 13 मैचों में 498 रन बना चुके हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर (14 मैचों में 562 रन) से आरेंज कैप ले सकते हैं चूंकि उनकी टीम अंतिम चार में जगह नहीं बना सकी है।
Trending
ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फाकनेर ने हरफनमौला की भूमिका बखूबी निभाई है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के मध्यम तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस ने गेंदबाजी की अगुवाई की है। रायल्स के लिये संजू सैमसन, करूण नायर और धवल कुलकर्णी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
रायल्स के समान अंक होने के बावजूद बेहतर रनरेट के आधार पर बंगलुरु टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही। उसने मुंबई पर 10 मई को हुए मैच में बेहतरीन जीत दर्ज की जिसमें एबी डिविलियर्स ने नाबाद 133 रन बनाये थे। क्रिस गेल भी इस सत्र में एक शतक बना चुके हैं। गेल, कोहली और डिविलियर्स टूर्नामेंट के शीर्ष दस बल्लेबाजों में शुमार हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयल्स: शेन वॉटसन (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, जेम्स फॉल्कनर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), करुण नायर, धवल कुलकर्णी, टिम साउथी, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मॉरिस, प्रवीण तांबे, अभिषेक नायर, प्रदीप साहू , रस्टी थेरॉन, दिनेश सालुंके, विक्रमजीत मलिक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, सागर त्रिवेदी, दिशांत याग्निक, अंकित शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, मिशेल स्टार्क, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जॉल, अबू नेचीम , निक मेडिनसन, वरुण आरोन, मनविंदर बिसला, मनदीप सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शॉन एबट, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर बवाने, श्रीनाथ अरविंद।
एजेंसी