MS Dhoni ()
कोलकाता, 25 जनवरी (CRICKETNMORE)| राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने गुरुवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का साथ चाहते हैं। धोनी और दीपक आईपीएल के पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम के लिए खेले थे और एक ही कमरे में रहे थे।
सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में चार मैचों में 12 विकेट लेने वाले दीपक की आईपीएल नीलामी में आधार कीमत 20 लाख रुपये रखी गई है।
उन्होंने कहा, "धोनी के साथ सीखने के लिहाज से अच्छा अनुभव था। मैंने सिर्फ उनके साथ ड्रेसिंग रूम ही नहीं, रूम भी साझा किया था। उनका कमरा 24 घंटे खुला रहता था और कोई भी उनके कमरे में कभी भी आ सकता था।"