Cricket Image for VIDEO : नेट प्रैक्टिस में तेवतिया ने लगाए लंबे-लंबे छक्के, राजस्थान के लिए साबित ह (Image Source: Twitter)
आईपीएल 2020 में अपने बल्ले से धमाल करने वाले राजस्थान के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की निगाहें अब आगामी आईपीएल सीज़न पर हैं। आईपीएल 2021 के शुरु होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इससे पहले लगभग सभी टीमों ने अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया है।
अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो इस टीम के ऑलराउंडर तेवतिया को नैट प्रैक्टिस के दौरान कई बड़े-बड़े शॉट खेलते हुए देखा गया। इस दौरान तेवतिया ने स्विच हिट पर भी अपना हाथ आजमाया, जिसका इस्तेमाल उन्होंने आईपीएल 2020 में किया था। इसके अलावा तेवतिया ने कुछ पुल शॉट, स्लॉग स्वीप भी लगाए।
राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2020 में उस समय सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के सीमर शेल्डन कॉट्रेल को एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए थे।