यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ शुरू होने में एक हफ्ते से कम का समय बचा है। जिसमें साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फिलहाल वह साउथ अफ्रीका टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं। लेकिन टूर्नामेंट से पहले मिलर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आए।
राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने सोमवार (13 सितंबर) को एक ट्वीट किया और लिखा- क्या कोई राजस्थान रॉयल्स का एडमिन देखना चाहता है। इस पर मिलर ने मजेदार जवाब दिया और हिट फिल्म कभी खुशी-कभी गम का मीम शेयर किया, जिस पर लिखा था- ‘बस कीजिए, बहुत हो गया।’
https://t.co/qeFQQPUOjw pic.twitter.com/Yc4nIstw4I
— David Miller (@DavidMillerSA12) September 13, 2021
हिंदी में मीम देखकर भारतीय फैंस ने मिलर पर सवालों की बरसात कर दी। एक फैन ने उनसे पूछा- क्या आप हिंदी जानते हो। इसके जवाब में मिलर ने द कपिल शर्मा शो का मीम शेयर करते हुए लिखा- इत्तू सा।
https://t.co/RNlH6g3xun pic.twitter.com/TxAwlOStrG
— David Miller (@DavidMillerSA12) September 13, 2021