IPL 2021: कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर राजस्थान ने किया गेंदबाजी करने का फैसला, प्लेइंग XI में हुए ये बदलाव
राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 18वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है।...
राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 18वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है। दोनों ने एक-एक मैच जीते हैं जबकि तीन-तीन गंवाए हैं। दोनों के खाते में दो-दो अंक हैं। कोलकाता बेहतर नेट रन रेट के कारण आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि राजस्थान सबसे नीचे है।
Trending
कोलकाता की टीम दो बार की चैम्पियन रही है और राजस्थान ने लीग के पहले संस्करण का खिताब जीता था। राजस्थान की परेशानी बल्लेबाजी है, तो कोलकाता के गेंदबाजों ने टीम मैनेजमेंट का चैन उड़ाया है।
जहां राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पिछले मैच के मैच प्रजेंटेशन के दौरान साफ शब्दों में कहा था कि हमें अपनी बल्लेबाजी के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा, वहीं कोलकाता की गेंदबाजी पिछले दो मैचों से विरोधी टीम को लगातार 200 रन से ऊपर बनाने का मौका दे रही है।