आईपीएल (IPL) की दुनिया में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा जिस एक खबर की हो रही है, वो है संजू सैमसन का ट्रेड। आधिकारिक तौर पर कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, RR ने उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के तीन बड़े खिलाड़ियों में से किसी एक के बदले देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन CSK ने इनकार दिया है। अब सवाल ये है कि सैमसन पिंक जर्सी में खेलेंगे या किसी नई टीम का हिस्सा बनेंगे।
आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर ट्रेड मार्केट में जबरदस्त हलचल है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सैमसन ने फ्रेंचाइज़ी से औपचारिक रूप से रिलीज़ या ट्रेड करने की मांग की है। इसके बाद RR के मालिक मनोज बडाले ने खुद बाकी 9 टीमों से संपर्क किया और बातचीत की कमान अपने हाथ में रखी।
अब क्रिकबज़ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को प्रस्ताव दिया था कि वे सैमसन के बदले ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा या शिवम दुबे में से किसी एक को दें। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार सीएसके मैनेजमेंट किसी भी स्टार खिलाड़ी को छोड़ने के मूड में नहीं है। यानी सैमसन का फिलहाल चेन्नई जाना मुश्किल लग रहा है, जब तक कि CSK बातचीत फिर से शुरू न करे या ऑक्शन के ज़रिए उन्हें साइन न करे।
RR wanted Jadeja, Ruturaj, or Dube for Sanju Samson tradIPL2025 CSK SanjuSamson RajasthanRoyals pic.twitter.com/umuZ07ANXG
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 13, 2025