IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हुआ टूर्नामेंट से बाहर
Rajasthan Royals nathan coulter nile ruled out from ipl 2022 due to hamstring injury : राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ नाथन कूल्टर नाइल पूरे आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं।
आईपीएल 2022 में तीन मुकाबले खेल चुकी राजस्थान रॉयल्स को बीच टूर्नामेंट में तगड़ा झटका लग चुका है। जी हां, राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ नाथन कूल्टर नाइल हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पूरे सीज़न से बाहर हो गए हैं। कूल्टर नाइल का बाहर होना संजू सैमसन के लिए एक तगड़ा झटका है क्योंकि वो ना सिर्फ गेंद से चार ओवर दे सकते थे बल्कि नीचे आकर बड़े हिट भी लगा सकते थे।
हालांकि, अभी तक राजस्थान ने कूल्टर नाइल की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में फैंस की निगाहें इस ऐलान पर ही टिकी होंगी कि आखिरकार कौन सा खिलाड़ी कूल्टर नाइल की जगह राजस्थान में शामिल होता है। आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में राजस्थान ने कूल्टर नाइल को दो करोड़ की कीमत में खरीदा था।
Trending
अगर मौजूदा सीज़न में राजस्थान के प्रदर्शन की बात करें तो संजू सैमसन के नेतृत्व में इस टीम ने शानदार आगाज़ किया है। अंक तालिका में राजस्थान की टीम 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ पहले स्थान पर है। इस सीज़न में राजस्थान की टीम बेहद खतरनाक नज़र आ रही है फिर चाहे वो बल्लेबाज़ी हो या फिर गेंदबाज़ी।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
राजस्थान के शुरुआती तीन मैचों में जोस बटलर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। जबकि देवदत्त पड्डिकल और कप्तान संजू सैमसन भी बल्ले से शानदार लय में नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाज़ी की बात करें तो इस टीम का अटैक टूर्नामेंट का सबसे खतरनाक बॉलिंग अटैक नज़र आ रहा है। इस टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण में ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे चतुर-चालाक गेंदबाज़ हैं।