Cricket Image for IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी (Image Source: Google)
राजस्थान रॉयल्स ने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ जारी आईपीएल-14 के सातवें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला है। दिल्ली की टीम ने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किग्स को हराया था जबकि राजस्थान रॉयल्स टीम अपने कप्तान संजू सैमसन की 119 रनों की हीरो जैसी पारी के बावजूद पंजाब किंग्स के खिलाफ 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार रनों से हार गया।
अगर हेड टू हेड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बाच 22 मुकाबला हुआ है और दोनों टीमों ने 11-11 बार एक-दूसरे को मात दी है लेकिन अगर 2018 के बाद से देखा जाए तो इन दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 5 मुकाबलों में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी है।