IPL 2020 (IPL 2020)
आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मुख्य मालिक मनोज बडाले ने शुक्रवार को कहा है कि कोविड-19 के कारण क्रिकेटर इस समय जिस बायो सिक्योर वातावरण में रह रहे हैं क्रिकेट प्रशासकों को उसके खिलाड़ियों पर पड़ने वाले मानसिक प्रभाव के बारे में सचेत रहना चाहिए।
मनोज आईपीएल के 2008 में खेले गए पहले संस्करण से ही राजस्थान के साथ जुड़े हैं। वह हो सकता है कि खिलाड़ियों से मिले फीडबैक के आधार पर यह बात कह रहे हों।
इससे बाहर निकलने का रास्ता बताते हुए मनोज ने कहा, "रोटेशनेल नीति, ब्रेक और व्यस्त कैलेंडर का सावधानी से किया प्रबंधन, इसरी जरूरत है।"