Cricket Image for राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज चेतन सकारिया पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना के कारण हुए (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का कोरोना के कारण निधन हो गया। चेतन के पिता कांजीभाई की पिछले हफ्ते कोरोना से संक्रमित होने के बाद तबीतय बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल तक स्थगित होने के बाद चेतन भी अपने परिवार के पास लौट गए थे।
हाल ही में सकारिया ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि आईपीएल से मिली पहले पेमेंट से वह अपने पिता का इलाज करा रहे हैं। अगर आईपीएल नहीं हुआ होता या समय से पहले रुक गया होता तो वह अपने पिता का इलाज नहीं करा पाते। चेतन फिलहाल अपने घर में कमाने वाले एकमात्र सदस्य हैं।