इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (12 मार्च) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
बोर्ड ने बयान में कहा, “ 23 फरवरी 2024 को तेज गेंदबाज (प्रसिद्ध कृष्णा) की बाईं जांघ की सर्जरी हुई। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में और जल्दी ही नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब की प्रकिया शुरू करेंगे। वह आगामी आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बता दें कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने कृष्णा को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह पिछले सीजन भी चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया गया था जो इस सीजन भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।