भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, RR की टीम को टूर्नामेंट के बीच एक बड़ा झटका लगा और उनके अनुभवी तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) चोटिल होने की वज़ह से बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि RR ने संदीप शर्मा की रिप्लसमेंट की भी घोषणा कर दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी है कि टीम के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह टीम में साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ नंद्रे बर्गर को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है।
IPL 2024. Powerplay. 153 kmph. Kuch yaad aaya?
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2025
Nandre Burger will replace an injured Sandeep Sharma for the remainder of our IPL 2025 season. We wish Sandy a speedy recovery! pic.twitter.com/Q3cqD3dfkK
बता दें कि 29 वर्षीय नंद्रे बर्गर 150Kph की रफ्तार से बॉल डालते हैं और IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस बाएं हाथ के पेसर के पास 6 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, ये तेज गेंदबाज़ अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उनके नाम 14 टेस्ट विकेट, 6 वनडे विकेट और 1 टी20 विकेट दर्ज है। ये भी जान लीजिए कि RR की टीम में नंद्रे बर्गर को 3.5 करोड़ में अपने स्क्वाड में जोड़ा है।