आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर और अनकैप्ड यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है। राजस्थान ने सैमसन के लिए 14 करोड़, बटलर के लिए 10 करोड़ और जायसवाल को रिटेन करने के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद राजस्थान के पर्स में 62 करोड़ रुपये बचे हैं। टीम ने बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है। बता दें कि सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में क्वालाफाई करने में असफल रहे थे। टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रही थी।
सैमसन 2013 में राजस्थान की टीम के साथ जुड़े थे। तीन सीजन फ्रेंचाइजी के साथ रहने के बाद वह 2016 मे दिल्ली की टीम में शामिल हुए। 2018 के मेगा ऑक्शन में वह दोबारा राजस्थान की टीम में आए। सैमसन ने 121 आईपीएल मैचों में 134.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 3068 रन बनाए हैं।