Cricket Image for Rajasthan Royals Riyan Parag on fight with Harshal Patel and Mohammed Siraj (Riyan Parag on fight with Harshal Patel)
राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने लीग मैच के दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) के साथ अपने ऑन-फील्ड लड़ाई पर चुप्पी तोड़ी है। लाइव मैच के दौरान रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। हालात इतने बिगड़ गए थे कि दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी।
अब इस पूरे मामले पर रियान पराग ने चुप्पी तोड़ी है। लाइव स्ट्रीम के दौरान इस मुद्दे पर बोलते हुए रियान पराग ने कहा, 'हर्षल पटेल ने पिछले साल 2021 में जब हम मुंबई में खेल रहे थे आरसीबी के खिलाफ तब उसने मुझे आउट किया था। मैं चुपचाप वापस जा रहा था तो उसने हाथ से जेस्चर दिखाया कि निकल यहां से।'
यह भी पढ़ें: वाइफ के साथ जा रहे थे युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा ने कर डाली घनघोर बेइज्जती