Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Qualifier 2: राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के पास शुक्रवार (27 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दो खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बटलर अगर इस मुकाबले में 18 रन बना लेते हैं तो वह एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
बटलर ने इस सीजन खेले गए 15 मैच में 51.33 की औसत से 718 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक औऱ चार अर्धशतक शामिल हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा रन के मामले में वह पहले नंबर पर हैं।
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (973 रन) के नाम है। 848 रन के साथ डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर,वहीं 735 रन के साथ केन विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं। माइकल हसी और क्रिस गेल 733 रन के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर काबिज हैं।
Can Jos Buttler Go Past David Warner With Maximum Of Two Innings Left This Season?#Cricket #IPL #IPL2022 #JosButtler pic.twitter.com/6YLT9KPeiP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 27, 2022