आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उनकी इस कामयाबी का श्रेय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को जाता है। अश्विन को मैदान के अंदर बल्लेबाज़ों को नचाते हुए देखा गया है लेकिन अब उनका दूसरा रूप भी नज़र आ रहा है।
जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शतरंज के खेल में अश्विन 20 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को अपनी धुन पर नचा रहे हैं। इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है और फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
हालांकि, जब जयसवाल मुश्किल में नजर आए तो खुद अश्विन मुश्किल हालात से उबरने के लिए युवा बल्लेबाज को कुछ टिप्स देते नजर आए। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि राजस्थान के ही पास युजवेंद्र चहल के रूप में सबसे बुद्धिमान शतरंज खिलाड़ियों में से एक है। हालांकि इस वीडियो में चहल नहीं दिख रहे थे।