राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल 2021 सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कमी टीम को साफ खलती हुई नजर आ रही है लेकिन स्टोक्स के पूरे सीजन से बाहर हो जाने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान की टीम आगे आने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है।
हालांकि, स्टोक्स की चोट पर आई अपडेट के बाद उन्हें वापस इंग्लैंड बुला लिया गया है और इसी के चलते वो राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं। मगर उनके रवाना होने से पहले राजस्थान के खेमे ने स्टोक्स को एक भावुक कर देने वाली विदाई दी है।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनको इंग्लैंड रवाना होने से पहले उनको फेयरवेल पार्टी दी जा रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने लिखा, ‘अलविदा कहना काफी मुश्किल है, अगली बार मिलते हैं स्टोक्स।'