राजस्थान रॉयल्स से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी मुम्बई
मुंबई इंडियंस आईपीएल में लगातार यात्रा से थकी राजस्थान रॉयल्स से कल खेलेगी तो उसका मकसद पिछली हार का बदला चुकता करने का
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (CRICKETNMORE) । मुंबई इंडियंस आईपीएल में लगातार यात्रा से थकी राजस्थान रॉयल्स से कल खेलेगी तो उसका मकसद पिछली हार का बदला चुकता करने का होगा। अहमदाबाद में पहले चरण के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स ने हराया था। अब मुंबई के पास अपने मैदान पर बदला चुकता करने का सुनहरा मौका है।
पिछले मैच में 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद मुंबई को अच्छा खासा ब्रेक मिल गया है। दूसरी ओर राजस्थान की टीम थकी हुई है जो कल बंगलुरु में थी जहां रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ उसका मैच बारिश में धुल गया। इससे पहले 26 अप्रैल को गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन पर उसका मैच भी बारिश के कारण नहीं हो सका था।
Trending
फिलहाल आठ टीमों की तालिका में रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि मुंबई सात में से पांच मैच हार चुका है। हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजों लसिथ मलिंगा और न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लीनाघन के शानदार प्रदर्शन से मिली जीत से उसकी प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें जगी हैं। इन दोनों के अलावा मुंबई के बाकी तेज गेंदबाज आर विनय कुमार, पवन सुयाल और जसप्रीत बुमरा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। मुंबई की समस्या अच्छी सलामी जोड़ी का अभाव भी है। पिछले मैच में पार्थिव पटेल ने लैंडल सिमंस के साथ पारी का आगाज किया लेकिन प्रभावी नहीं रहे।
गुजरात के रणजी कप्तान पटेल पांच मैचों में सिर्फ 73 रन बना सके हैं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 244 रन बनाये हैं और लगातार सही टीम संयोजन की तलाश में हैं। बीच के ओवरों में किफायती साबित हो रहे हरभजन सिंह का साथ देने के लिये अच्छा स्पिन विकल्प भी टीम के पास नहीं है। श्रेयस अय्यर और कर्नाटक के ही जगदीशा सुचित लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करने वाले रॉयल्स की भी कुछ कमजोर कड़ियां हैं। शानदार फार्म में चल रहे उसके बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अहमदाबाद में 24 अप्रैल को आरसीबी से मिली हार के बाद ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका है।
बल्लेबाजों की नाकामी के कारण टीम आरसीबी के खिलाफ नौ विकेट पर 130 रन ही बना सकी। अब तक के मैचों में राजस्थान ने अंतिम एकादश में बदलाव नहीं किया है लेकिन कल रात बारिश से रद्द हुए मैच में न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस की जगह ली थी। लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने बंगलुरु के खिलाफ काफी रन लुटाये। बल्लेबाजी में रहाणे 323 रन बना चुके हैं जबकि कप्तान शेन वाटसन ने 144 और स्टीव स्मिथ ने 172 रन बनाये हैं।जेम्स फाकनेर अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं लेकिन काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायुडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), काइरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत, मर्चेंट डि लेंग, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लैगन, एडिन ब्लीजार्ड, अक्षय वाखरे, नीतीश राणा, सिद्देश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीश सुचित, उनमुक्त चंद, बेन हिल्फेनहास, कोलिन मुनरो, विनय कुमार।
राजस्थान रॉयल्स: शेन वॉटसन (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, जेम्स फॉल्कनर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), करुण नायर, धवल कुलकर्णी, टिम साउथी, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मॉरिस, प्रवीण तांबे, अभिषेक नायर, प्रदीप साहू , रस्टी थेरॉन, दिनेश सालुंके, विक्रमजीत मलिक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, सागर त्रिवेदी, दिशांत याग्निक, अंकित शर्मा।
एजेंसी