IPL 2021: चेन्नई के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, धोनी सेना को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई और राजस्थान का आईपीएल के इस सीजन में...
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
चेन्नई और राजस्थान का आईपीएल के इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला है। दोनों टीमों ने अबतक दो मैच खेले हैं जिसमें एक मुकाबले में जीत और एक मैच में दोनों को हार का सामना करना पड़ा है।
Trending
राजस्थान और चेन्नई को इनके पिछले मुकाबले में जीत मिली थी और दोनों टीमें इस मैच में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मोरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान।
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाटी रायुडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम करेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।