India vs England Test: रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। क्रिकबज की खबर के अनुसार पाटीदार को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह मौका मिला है, जो निजी कारणों के चलते पहले दो टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि पाटीदार को लेकर फिलहाल बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
पाटीदार शानदार फॉर्म में हैं, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पिछले हफ्ते अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 151 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा लायंस के खिलाफ ही वॉर्मअप मैच में 111 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका दौरे पर दिसंबर में वनडे सीरीज के दौरान पाटीदार ने भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उस दौरान वह पारी की शुरूआत करने उतरे थे। लेकिन अगर टेस्ट मैच में उन्हें मौका मिलता है तो मिडल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे।