भारतीय टीम बेशक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार जीत दर्ज करती चली जा रही है लेकिन विराट कोहली का फॉर्म लंबे समय से टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ भी विराट का खराब फॉर्म जारी रहा और अब तो उनके 71वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतज़ार महज इंतज़ार बनकर रह गया है। ऐसे में अब एक बार फिर से वक्त आ गया है कि कोहली अपने बेसिक्स पर ध्यान दें।
ऐसा हम नहीं बल्कि विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) कह रहे हैं। कोहली के कोच ने दरख्वास्त की है कि विराट कोहली उनकी बचपन की अकादमी में दोबारा आएं ताकि वो अपना खोया आत्मविश्वास दोबारा से पा सकें। राजकुमार शर्मा ने खेलनीति यू-ट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान अपने शिष्य को लेकर काफी कुछ कहा।
राजकुमार शर्मा ने कहा, “"विराट को अपने बेसिक्स पर वापस आने की जरूरत है। मैं निश्चित रूप से चाहूंगा कि वो अकादमी में वापस आए। मैं कल से इस बारे में सोच रहा था और मैं उससे बात करने जा रहा हूं। जिस तरह का आत्मविश्वास उन्हें अकादमी में बल्लेबाजी करने के बाद मिलता है, उसे इसकी आवश्यकता है।"