Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'क्या वापस अपनी बचपन की अकैडमी लौटेंगे विराट', कोच करेंगे अपने शिष्य से बात

Virat Kohli Childhood Coach RajKumar Sharma Will Talk to Him : विराट के 71वें शतक का इंतज़ार अब लंबा ही होता जा रहा है अब ऐसे में उनके कोच ने अपने शिष्य से बात करने का फैसला किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 15, 2022 • 19:15 PM
Cricket Image for VIDEO : 'क्या वापस अपनी बचपन की अकैडमी लौटेंगे विराट', कोच करेंगे अपने शिष्य से बा
Cricket Image for VIDEO : 'क्या वापस अपनी बचपन की अकैडमी लौटेंगे विराट', कोच करेंगे अपने शिष्य से बा (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम बेशक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार जीत दर्ज करती चली जा रही है लेकिन विराट कोहली का फॉर्म लंबे समय से टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ भी विराट का खराब फॉर्म जारी रहा और अब तो उनके 71वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतज़ार महज इंतज़ार बनकर रह गया है। ऐसे में अब एक बार फिर से वक्त आ गया है कि कोहली अपने बेसिक्स पर ध्यान दें।

ऐसा हम नहीं बल्कि विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) कह रहे हैं। कोहली के कोच ने दरख्‍वास्‍त की है कि विराट कोहली उनकी बचपन की अकादमी में दोबारा आएं ताकि वो अपना खोया आत्मविश्वास दोबारा से पा सकें। राजकुमार शर्मा ने खेलनीति यू-ट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान अपने शिष्य को लेकर काफी कुछ कहा। 

Trending


राजकुमार शर्मा ने कहा, “"विराट को अपने बेसिक्स पर वापस आने की जरूरत है। मैं निश्चित रूप से चाहूंगा कि वो अकादमी में वापस आए। मैं कल से इस बारे में सोच रहा था और मैं उससे बात करने जा रहा हूं। जिस तरह का आत्मविश्वास उन्हें अकादमी में बल्लेबाजी करने के बाद मिलता है, उसे इसकी आवश्यकता है।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "वो वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन दुर्भाग्य से, वो बहुत सावधानी से खेल रहा है। अगर वो थोड़ा और खुलकर बल्लेबाजी करना शुरू कर देता है, जैसे कि उसने अपने पूरे करियर में किया है, तो जल्द ही वो अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आ जाएगा। ऐसी विकेटों पर आपको अधिक जोखिम लेने की जरूरत होती है, जैसे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने करके दिखाया है।"

आपको बता दें कि कोहली पिछले काफी समय से शतक नहीं लगा पाए हैं और उनका ये सूखा बढ़ता ही जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ भी तीन पारियों में विराट महज 27 की औसत से 81 रन बना पाए थे ऐसे में अब क्या पता अपनी अकैडमी लौटकर वो खोया आत्मविश्वास पा लें।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement