Advertisement
Advertisement
Advertisement

रमीज राजा का PCB चैयरमैन बनने का सपना रह सकता है अधूरा, प्रधानमंत्री के पास यह विकल्प

पूर्व कप्तान रमीज राजा के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चैयरमैन बनने को लेकर चल रहे कयास के बावजूद मौजूदा बोर्ड प्रमुख एहसान मनी अपने पद पर बने रह सकते हैं। एक्प्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मनी का कार्यकाल...

IANS News
By IANS News August 25, 2021 • 17:06 PM
Cricket Image for   रमीज राजा का PCB चैयरमैन बनने का सपना रह सकता है अधूरा, प्रधानमंत्री के पास यह व
Cricket Image for रमीज राजा का PCB चैयरमैन बनने का सपना रह सकता है अधूरा, प्रधानमंत्री के पास यह व (Image Source: Google)
Advertisement

पूर्व कप्तान रमीज राजा के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चैयरमैन बनने को लेकर चल रहे कयास के बावजूद मौजूदा बोर्ड प्रमुख एहसान मनी अपने पद पर बने रह सकते हैं।

एक्प्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मनी का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो रहा है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आश्वस्त करने के बाद उन्हें उनके पद पर बरकरार रखा जा सकता है। मनी ने लगातार दूसरे दिन इमरान से बात की और उन्हें अपने भविष्य के प्लान के बारे में बताया।

Trending


सूत्रों के अनुसार, मनी के करीबी लोगों ने उनके समर्थन में आवाज उठाई है और ऐसा माना जाता है कि मीडिया में लगातार चल रही अफवाहों के बाद 76 वर्षीय पीसीबी प्रमुख का इस तरह जाना अजीब रहेगा।

इस बीच, राजा को इमरान बोर्ड ऑफ गवनर्स नियुक्त कर सकते हैं। ऐसा भी संभव है कि मनी कुछ समय बाद इस्तीफा दे दें, जिसके बाद राजा को भविष्य में बोर्ड का कार्यभार संभालने का अवसर मिले। कई पूर्व क्रिकेटरों ने इमरान को सलाह दी है कि पीसीबी का प्रमुख किसी क्रिकेटर को ही बनाया जाना चाहिए।


Cricket Scorecard

Advertisement