VIDEO : 'इंडिया के बिना बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट', WC बॉयकॉट की धमकी के बीच रमीज़ राजा का पुराना वीडियो वायरल
जय शाह ने जब से ये बयान दिया है कि भारत एशिया कप के लिए 2023 में पाकिस्तान नहीं जाएगा तभी से पाकिस्तान की तरफ से भड़काऊ बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच रमीज़ राजा का एक पुराना वीडियो
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जब से ये बयान दिया है तभी से पाकिस्तान में भूचाल सा आ गया है। जय शाह ने एशिया कप 2023 को लेकर कहा कि ये टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा लेकिन पाकिस्तान की तरफ से बगावती सुर उठते दिख रहे हैं।
जय शाह ने एजीएम के बाद बुधवार (18 अक्टूबर) को मीडिया से कहा, "एशिया कप 2023 एक तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा। मैं ये एसीसी अध्यक्ष के रूप में कह रहा हूं। हम [भारत] वहां नहीं जा सकते, वो यहां नहीं आ सकते। अतीत में भी, एशिया कप एक तटस्थ स्थान पर ही खेला गया था।"
Trending
जय शाह का ये बयान पाकिस्तान में बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जा रहा है और पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर भारत के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के फैसले के जवाब में 2023 विश्व कप छोड़ने की धमकी दी है। हालांकि पीसीबी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पीसीबी की इस धमकी के बीच सोशल मीडिया पर उनके बोर्ड अध्यक्ष रमीज राजा का एक पुराना वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। ॉ
रमीज़ राजा ने पिछले साल एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भारत आर्थिक रूप से पीसीबी चला रहा है और अगर भारत ने फंडिंग रोक दी तो पाकिस्तान गिर जाएगा। इस वायरल वीडियो में रमीज़ राजा कहते हैं, "आईसीसी एशियाई और पश्चिमी ब्लॉकों के बीच विभाजित एक राजनीतिक निकाय है और इसका 90 प्रतिशत राजस्व भारत से आता है। ये काफी भयावह है। एक तरह से भारत के व्यापारिक घराने पाकिस्तान क्रिकेट चला रहे हैं और अगर कल भारतीय पीएम फैसला करते हैं कि वो पाकिस्तान को किसी भी तरह की फंडिंग की अनुमति नहीं देंगे तो हमारा क्रिकेट बोर्ड ढह सकता है।"
#AsiaCup2023
— cricket troll corner (@adityaraj2kfrek) October 18, 2022
Random Pakistanis on social media We'll boycott WC 2023
Meanwhile PCB chairman - pic.twitter.com/KFO6Kp1y45
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस वीडियो के जरिए भारतीय फैंस पाकिस्तानी फैंस को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।