बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जब से ये बयान दिया है तभी से पाकिस्तान में भूचाल सा आ गया है। जय शाह ने एशिया कप 2023 को लेकर कहा कि ये टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा लेकिन पाकिस्तान की तरफ से बगावती सुर उठते दिख रहे हैं।
जय शाह ने एजीएम के बाद बुधवार (18 अक्टूबर) को मीडिया से कहा, "एशिया कप 2023 एक तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा। मैं ये एसीसी अध्यक्ष के रूप में कह रहा हूं। हम [भारत] वहां नहीं जा सकते, वो यहां नहीं आ सकते। अतीत में भी, एशिया कप एक तटस्थ स्थान पर ही खेला गया था।"
जय शाह का ये बयान पाकिस्तान में बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जा रहा है और पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर भारत के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के फैसले के जवाब में 2023 विश्व कप छोड़ने की धमकी दी है। हालांकि पीसीबी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पीसीबी की इस धमकी के बीच सोशल मीडिया पर उनके बोर्ड अध्यक्ष रमीज राजा का एक पुराना वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। ॉ