पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद ने हाल ही में टीम के पूर्व मुख्य कोच वकार यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए। शहज़ाद का कहना था कि उसके करियर को बर्बाद करने और उन्हें टीम से बाहर करने में कोच वकार यूनुस का काफी बड़ा हाथ था। अब इस मुद्दे पर पीसीबी के चेयरमैन रमीज राज़ा ने अपना बयान रखा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का मानना है कि अहमद शहज़ाद का यह बयान सिर्फ उनकी फ्रस्ट्रेशन का नतीजा है। रमीज राज़ा बोले, 'मैंने भी टीम में वापसी की थी। यह सिर्फ खिलाड़ी की निराशा है। वे बाकि सभी को दोष देना शुरू कर देते हैं। मुझे लगता है कि शहज़ाद को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। जब आप टीम से बाहर होते हो, तब आपके पेशेंस, टेम्परामेंट, और हार्ड वर्क का टेस्ट होता है। तो उनके लिए मेरा संदेश यही है कि अपने बैट को खुद के लिए बात करने दीजिए।'
इस दौरान रमीज राज़ा ने शान मशूद का उदाहरण सामने रखा। पीसीबी के चेयरमैन ने शान मशूद की तारीफ करते हुए कहा कि मशूद ने टी20 ब्लास्ट ने काफी शानदार बल्लेबाज़ी की और खुब रन बनाए। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की है।
