Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानि 2 सितंबर के दिन एशिया कप 2023 का मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है लेकिन बारिश इस मैच का मज़ा किरकिरा कर सकती है ऐसे में इस समय हर क्रिकेट फैन यही दुआ कर रहा है कि बारिश का साया इस मैच से दूर रहे और उन्हें पूरे 100 ओवर का मैच देखने को मिले। इस मैच से पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी काफी एक्टिव हो गए हैं और वो अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज़ राजा ने भी इस मैच से पहले कुछ ऐसा बोला है जिससे भारतीय फैंस काफी नाखुश हैं। राजा ने भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पर प्लेइंग इलेवन के साथ बहुत अधिक छेड़छाड़ करने पर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा है कि वो हैरान हैं कि अभी तक प्लेइंग इलेवन को लेकर छेड़छाड़ की जा रही है।
रमीज़ राजा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, “भारतीय टीम थोड़ी अस्थिर लग रही है क्योंकि वो अभी भी सही संयोजन की तलाश कर रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण ये है कि विश्व कप वाले साल में भी, वो एक व्यवस्थित प्लेइंग इलेवन तैयार करने में सफल नहीं हुए हैं। मैं वास्तव में हैरान हूं कि वो विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ अनावश्यक रूप से छेड़छाड़ कर रहे हैं। वो बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग करते हैं और ध्यान किसी और चीज पर केंद्रित हो जाता है।”