Advertisement
Advertisement
Advertisement

रविचंद्रन अश्विन इतिहास रचने से दो विकेट दूर, भारत को मिली दमदार शुरूआत

रांची, 16 मार्च (CRICKETNMORE)| अपना 800वां टेस्ट मैच खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान

Advertisement
 Ranchi Test Australia lose three despite brisk start
Ranchi Test Australia lose three despite brisk start ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 16, 2017 • 01:08 PM

रांची, 16 मार्च (CRICKETNMORE)| अपना 800वां टेस्ट मैच खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 16, 2017 • 01:08 PM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ 34 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 6 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 20 रन जोड़ लिए हैं। 
मैट रेनशॉ (44) और डेविड वॉर्नर (19) ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी को सधी हुई शुरुआत दी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने वॉर्नर को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर मेजबान टीम का पहला विकेट गिराया।

Trending

वॉर्नर के आउट होने के बाद रेनशॉ ने शॉन मार्श (2) के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े ही थे कि उमेश यादव ने रेनशॉ को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया। 

रेनशॉ के आउट होने के बाद मार्श को भी रविचंद्रन अश्विन ने पिच पर ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब ने भोजनकाल तक कोई और विकेट गंवाए बिना टीम का स्कोर 109 तक पहुंचाया। 

ऑस्ट्रेलिया के कप्ताव स्मिथ भी टेस्ट क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे करने से केवल 76 रन पीछे हैं। 

भारत के लिए जडेजा, उमेश और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। 

भारत के शानदार गेंदबाज अश्विन एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन के रिकॉर्ड को पार करने से केवल दो विकेट पीछे हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी स्टेन ने 2007-08 सत्र में 12 मैचों में कुल 78 विकेट लिए हैं, वहीं अश्विन ने 2016-17 के सत्र में अब तक खेले गए 12 मैचों में कुल 77 विकेट लिए हैं। अश्विन के अलावा एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में भारत के अनिल कुंबले और कपिल देव का नाम भी शामिल है।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

 

Advertisement

TAGS
Advertisement