रणजी ट्रॉफी 2016: मजबूत गुजरात के सामने झारखंड के इन बल्लेबाजों ने किया कमाल
नागपुर, 3 जनवरी | विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर चल रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में गुजरात की प्रदर्शन कहीं से कमजोर नहीं कहा जा सकता, लेकिन झारखंड ने पहली पारी में मामूली बढ़त हासिल करते हुए मैच में
नागपुर, 3 जनवरी | विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर चल रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में गुजरात की प्रदर्शन कहीं से कमजोर नहीं कहा जा सकता, लेकिन झारखंड ने पहली पारी में मामूली बढ़त हासिल करते हुए मैच में मानसिक बढ़त हासिल कर ली है। गुजरात के पहली पारी में 390 रनों के जवाब में झारखंड ने आर. पी. सिंह (90/6) की दमदार गेंदबाजी के बावजूद मैच के तीसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी 408 रनों पर समाप्त की।
OMG: क्रिकेट फैन्स को हैरान करते हुए इस दिग्गज क्रिकेटर ने लिया संन्यास लेने का फैसला
मानसिक बढ़त का ही नतीजा रहा कि झारखंड के गेंदबाज शाबाज नदीम ने दूसरी पारी में दमदार गेंदबाजी करते हुए गुजारत के तीन विकेट चटका डाले और दिन का खेल खत्म होने तक गुजारत दूसरी पारी में 100 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा बैठा।
सलामी बल्लेबाज समित गोहेल (49) और भार्गव मेराई (44) अच्छा खेल रहे थे, लेकिन वे भी पवेलियन लौट चुके हैं। पहली पारी में 149 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले प्रियांक पांचाल सिर्फ एक रन के निजी योग पर दुर्भाग्यवश रन आउट हो पवेलियन लौटे। कप्तान पार्थिव पटेल भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए।
मनप्रीत जुनेजा दो रन और नाइट वॉचमैन हार्दिक पटेल खाता खोले बगैर नाबाद लौटे।
सोमवरा तक पांच विकेट पर 214 रन बना चुकी झारखंड की टीम मजबूत इरादे के साथ मैदान पर उतरी। निश्चित तौर पर यह राष्ट्रीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से मुलाकात का नतीजा होगा। गौरतलब है कि धौनी सोमवार को अपने गृहनगर झारखंड के साथी खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे थे और उनके साथ थोड़ा समय भी बिताया था।
इशांक जग्गी (129) ने राहुल शुक्ला (27) के साथ सोमवार की अपनी साझेदारी को सधे अंदाज में आगे बढ़ाया। दोनों ने मंगलवार को कुल स्कोर में 69 रन और जोड़े। राहुल शुक्ला के 283 के स्कोर पर पवेलियन लौटने के बाद इशांक को कौशल सिंह (53) का अच्छा साथ मिला। BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को खेला जाएगा वनडे का सबसे बड़ा मुहामुकाबला
दोनों ने सातवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई। झारखंड ने आखिरी के चार विकेट आखिरी के 28 रन जोड़ने में गंवाए, हालांकि तब तक झारखंड ने पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली थी।
इशांक ने 182 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज पर गहराया संकट, हो सकता है रद्द
गुजरात को पहली पारी में पांचाल के शतक के अलावा पार्थिव (62) और आर. पी. सिंह (40) ने अहम योगदान दिए थे, जिनकी बदौलत गुजरात ने पहली पारी में 390 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया था।
Trending