रणजी ट्रॉफी : वाघमोड़े के शतक से बड़ौदा मजबूत ()
जयपुर, 6 अक्टूबर )| अदित्य वाघमोड़े (नाबाद 103) के शानदार शतक की बदौलत बड़ौदा ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी पहले दौर के मुकाबले में गुजरात के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-ए के इस मुकाबले में दिन का खेल खत्म होने तक दीपक हुड्डा 76 रन बनाकर वाघमोडे के साथ क्रिज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हो चुकी है।