BREAKING: शिखर धवन को लगा झटका, फिर हुए इस मैच के दौरान फ्लॉप
चेन्नई, 30 नवंबर | दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के आठवें दौर के ग्रुप-बी के मुकाबले के पहले दिन मंगलवार को विदर्भ को पहली पारी में 183 रनों पर ही समेट दिया। श्री सिवासुब्राम्णयम नादार कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे
चेन्नई, 30 नवंबर | दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के आठवें दौर के ग्रुप-बी के मुकाबले के पहले दिन मंगलवार को विदर्भ को पहली पारी में 183 रनों पर ही समेट दिया। श्री सिवासुब्राम्णयम नादार कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं।
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
स्टम्प्स तक कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 2) और प्रदीप सांगवान (नाबाद 4) क्रिज पर डटे हुए हैं। शिखर धवन (6) के रूप में दिल्ली ने अपना पहला विकेट गंवाया। विदर्भ को 183 रनों पर रोकने में हरफनमौला खिलाड़ी सुमीत नरवाल ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चार विकेट लिए। उनके अलावा नवदीप सैनी को तीन विकेट मिले।
VIDEO: जब कोहली ने मोहाली टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऐसाकर दिखाया "स्पोर्ट्समैनशिप"
दिल्ली ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी और शुरू से ही विदर्भ को बैकफुट पर रखा। विदर्भ की तरफ से शलभ श्रीवास्तव (62) ही पचास का आंकड़ा पार कर सकें उनके अलावा श्रीकांत वाघ ने 46 रनों का योगदान दिया। पटियाला के ध्रुव पांडव स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-बी के एक और मुकाबले में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को पहली पारी में 200 रनों पर ढेर कर दिया।
हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने भी सौराष्ट्र के 19 रनों पर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार ने दोनों विकेट लिए। कर्नाटक की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस गोपाल ने 38 रनों का अहम योगदान दिया।
VIDEO: रहाणे ने लपका साल 2016 का सबसे बेहतरीन कैच, जो रूट रह गए दंग
सौराष्ट्र की तरफ से युवा ऑफ स्पिनर वानडिट जिवराजनी और पदार्पण मैच खेल रहे जय चौहान ने तीन-तीन विकेट लिए। विजिनाग्राम में खेले जा रहे असम और झारखंड के मैच में सौरव तीवारी (88) और ईशांत जग्गी (नाबाद 80) की बदौलत झारंखड ने चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं।
BREAKING: कोहली ने कप्तान के तौर पर धोनी की कर ली बराबरी, जल्द ही तोड़ेंगे धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड
असम ने टॉस जीतकर झारखंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 98 रनों पर ही उसके तीन विकेट गिरा दिए थे। लेकिन इसके बाद सौरव और जग्गी ने चौथे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से उबारा। ओडिशा और महाराष्ट्र के बीच वायानाड के कृष्णागिरी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के पहले दिन ओडिशा ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी
एक समय ओडिशा का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन था। लेकिन इसके बाद बिपलब सामांत्री (89) ने टीम को संभाला। उन्होंने दीपक बेहारा (58) के साथ सातवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। महाराष्ट्र के लिए अनुपम संकलेचा ने चार विकेट लिए वहीं मोहसिन सय्यैद ने तीन विकेट हासिल किए।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi