Advertisement

सौराष्ट्र ने हरियाणा को 62 रनों से हराया

रणजी ट्रॉफी ग्रूप बी क्रिकेट मैच में आज सौराष्ट्र ने हरियाणा को 62 रनों से हरा दिया। सौराष्ट्र की यह वर्तमान सत्र में पहली जीत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 15:32 PM
Ranji trophy
Ranji trophy ()
Advertisement

राजकोट, 23 जनवरी (CRICKETNMORE) । रणजी ट्रॉफी ग्रूप बी क्रिकेट मैच में आज सौराष्ट्र ने हरियाणा को 62 रनों से हरा दिया। सौराष्ट्र की यह वर्तमान सत्र में पहली जीत है। सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 213 रन पर आउट हो गयी जिससे हरियाणा के पास जीत के लिये 226 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 163 रन पर सिमट गयी। बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा और आफ स्पिनर कमलेश मकवाना ने दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। जडेजा ने 63 रन देकर छह विकेट लिये। पहली पारी में छह विकेट लेने वाले मकवाना ने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। हरियाणा का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। उसकी तरफ से जयंत यादव (35), राहुल तेवतिया (34) और हिमांशु राणा (28) ही कुछ योगदान दे पाये।


जरूर पढ़ें : मानसिक रूप से थकी हुई लग रही है टीम इंडिया

Trending



स्पिनर जयंत यादव ने इससे पहले अपनी फिरकी का जादू बिखेरकर सौराष्ट्र को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था। पहली पारी में सात विकेट लेने वाले जयंत ने दूसरी पारी में 85 रन देकर छह विकेट लिये जिससे सुबह तीन विकेट पर 162 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाने वाला सौराष्ट्र आज 51 रन के अंदर बाकी बचे विकेट गंवा बैठा। कल के अविजित बल्लेबाज शेल्डन जैकसन (64) और कप्तान जयदेव शाह (56) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये जबकि बाद के बल्लेबाजों में से केवल अर्पित बासवदा (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाये। सौराष्ट्र को सत्र की इस पहली जीत से छह अंक मिले और उसके अब सात मैचों में दस अंक हो गये हैं। हरियाणा के छह मैचों में दस अंक हैं।

(एजेंसी)


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS