रणजी ट्रॉफी 2016: सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव का कमाल, किया ये कमाल ()
विजयनगरम, 6 अक्टूबर| कप्तान जयदेव शाह (नाबाद 120) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने डॉ. पीवीजी राजू एसीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच के पहले दिन गुरुवार को पांच विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं। जयदेव के अलावा शेल्डन जैक्सन ने 76 रनों का अहम योगदान दिया। शेल्डन और जयदेव के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई।
OMG: युवराज और गंभीर को मिला धोखा, इनके बदले टीम में शामिल हुआ धोनी का चहेता खिलाड़ी
शेल्डन ने अपनी पारी में 95 गेंदें खेलते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाए। जयदेव ने अपनी पहले दिन की नाबाद पारी में 141 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके लगाए। शेल्डन का विकेट 149 के कुल योग पर गिरा।