रणजी ट्रॉफी : सहवाग ने ठोंका शतक, शुरुआती झटकों के बाद संभली दिल्ली
प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में युवराज के शतकों की हैट्रिक के बाद अब विरेंन्द्र सहवाग भी हैट्रिक की
नई दिल्ली, 05 जनवरी (CRICKETNMORE) । प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में युवराज के शतकों की हैट्रिक के बाद अब विरेंन्द्र सहवाग भी हैट्रिक की ओर बढ़ रह हैं। सहवाग ने आज ने रोहतक में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ मैच के पहले दिन ही शतक ठोक दिया। समाचार लिखे जाने तक दिल्ली ने 5 विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सहवाग (114) और पुनित बिष्ट(0) खेल रहे हैं। शतकीय पारी खेलने वाले सहवाग ने रजत भाटिया के साथ चौथे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। अपनी विस्फोटक पारी के लिए पहचान रखने वाले सहवाग ने आज चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सहवाग का यह 41वां शतक है।
दिल्ली के पूर्व कप्तान सहवाग ने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली थी। हालांकि टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार उन्होंने 60 से ज्यादा का स्कोर किया है। राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 64 रन बनाए थे।
Trending
हालांकि पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 41 रन के अंदर अपने 4 विकेट गंवा दिए। ओपनर उन्मुक्त चंद 5, वरुण सूद 1, कप्तान गौतम गंभीर 21 और मिथुन मन्हास 0 सस्ते में आउट हो गए। हरियाणा के पूर्व अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने 3 विकेट झटके।हरियाणा के खिलाफ उन्होंने लगातार दूसरा शतक ठोक दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप