Cricket Image for राशिद खान के सामने फिर बौने साबित हुए बाबर आज़म, देखें VIDEO (Image Source: Google)
कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का छठा मैच खेला जा रहा है जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कराची की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। कराची की टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान बाबर आज़म और शर्जील खान ने अहम भूमिका निभाई।
शर्जील ने 39 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली जबकि बाबर आज़म ने उस समय अपना विकेट गंवाया जब उनकी टीम को उनकी सख्त जरूरत थी। एक बार फिर से बाबर आज़म राशिद खान के सामने बौने साबित हुए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन चले गए।
इस मुकाबले को मिलाकर अब तक बाबर आज़म और राशिद खान 4 बार आमने-सामने आ चुके हैं और चारों बार बाज़ी राशिद खान के हाथ लगी है। ऐसे में आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि टी-20 का नंबर वन बल्लेबाज़ कैसे राशिद की धुन पर नाचता हुआ दिखता है।