एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में अफगान कप्तान राशिद खान ने न सिर्फ विकेट लिया बल्कि सैफ हसन के साथ छोटे से स्टेयर-डाउन से मैच में रोमांच भी बढ़ा दिया। सैफ हसन को क्लीन बोल्ड करने के बाद राशिद ने कुछ सेकंड के लिए उन्हें घूरा, जो खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों का ध्यान खींच गया। सोशल मीडिया पर यह पल तेजी से वायरल हो गया।
मंगलवार (16 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप के 9वें मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही, जब ओपनर तंजीद हसन और सैफ हसन ने पहले छह ओवर में बिना विकेट गंवाए 59 रन जोड़ दिए।
लेकिन इस बीच 7वें ओवर में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मैच में थोड़ा ड्रामा जोड़ दिया। सैफ हसन (30 रन, 28 गेंद) को क्लीन बोल्ड करते ही राशिद ने उन्हें घूरते हुए स्टेयर-डाउन किया। यह छोटा सा मुकाबला मैदान पर काफी ध्यान खींच रहा था और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।