रिव्यू भी ले गए इम्पैक्ट प्लेयर रियान पराग, 6 गेंदों पर रन बनाए 4; फैंस ने किया ट्रोल
राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रियान पराग को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में चुना था, लेकिन वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।
राजस्थान रॉयल्स के युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रियान पराग एक बार फिर अपनी टीम को निराश करके सस्ते में आउट हुए। आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला राजस्थान पॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार (5 मई) को आरआर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाए रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल में शामिल किया था, लेकिन यहां भी पराग फेल हुए और 6 गेंदों पर महज 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
रिव्यू भी ले गए रियान: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने उनके 4 विकेट महज 63 रनों तक गिरा दिये। यहां आरआर को एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ की जरूरत थी जिस वजह से उन्होंने रियान पराग को मौका दिया, लेकिन 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर राशिद खान ने विकेटों के सामने पराग को फंसा दिया। राशिद की गेंद सीधा पराग के पैड पर लगी जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। यहां पराग ने अंपायर के फैसले को चैलेंज किया जो कि गलत साबित हुआ। ऐसे वह जाते-जाते अपने साथ एक विकेट भी ले गए।
Trending
Riyan parag as an impact player for rajasthan #RRvsGTpic.twitter.com/w2EWYoVPur
— Sharp (@Sharp__14) May 5, 2023
What a knock by greatest talent of our generation ! 53rd match for RR and also his 53rd match winning performance for opponents,
— The Cricket Statistician (@CricketSatire) May 5, 2023
Riyan Parag, remember the name #RRvGT pic.twitter.com/DXbGSHKupq
Riyan Parag - the worst player in IPL history if I'm not wrong. pic.twitter.com/04henGCo8Z
— supremo. ` (@hyperkohli) May 5, 2023
• Barges in as impact player
— Utsav (@utsav045) May 5, 2023
• Plays 6 balls
• Scores 4 runs
• Again has a bad day
• Leaves
Riyan Parag - IPL legend in my book pic.twitter.com/Tvm3l6sON5
बेहद खराब है रियान के आईपीएल आंकड़ें: 21 वर्षीय रियान पराग को आईपीएल के बड़े मंच पर राजस्थान रॉयल्स ने काफी मौके दिये हैं, लेकिन यह खिलाड़ी अब तक खुद को साबित नहीं कर सका है। रियान ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 53 मैच खेले हैं जिसके दौरान उनके बैट से 16.51 की खराब औसत से सिर्फ 578 रन निकले हैं। यही वजह है फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
Also Read: IPL T20 Points Table
गुजरात टाइटंस: ऋःद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल