Cricket Image for '16 करोड़ में खरीदा 16 गेंद भी ना खेली', 6 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स की फैंस ने (Image Source: Google)
आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था ऐसे में फैंस और सीएसके मैनेजमेंट को भी उम्मीद थी कि वो इस कीमत के साथ इंसाफ करेंगे लेकिन पहला मैच खत्म होते-होते सभी के हाथ निराशा ही लगी। आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेन स्टोक्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला और जब दो विकेट गिर गए तो बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए। स्टोक्स ने पहली कुछ गेंदें संभलकर खेली लेकिन जब उन्होंने राशिद खान की गेंद पर चौका लगाया तो लगा कि वो आज तबाही मचाने के मूड में हैं लेकिन अगली ही गेंद पर राशिद खान ने स्टोक्स को चारों खाने चित्त करते हुए आउट कर दिया।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से