VIDEO: राशिद खान ने बल्ले से काटा बवाल, गगनचुंबी छक्के से स्टेडियम की छत पर पहुंचाई बॉल
राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ना सिर्फ गेंद से 4 विकेट लिए बल्कि जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी 19 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाई।
अफगानिस्तान ने मंगलवार (25 जून) को सेंट विसेंट के अर्नोस वले ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
अफगानिस्तान की इस जीत में कई खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही लेकिन अगर कप्तान राशिद खान ने बल्ले और गेंद से बहुमूल्य योगदान ना दिया होता तो शायद अफगानिस्तान की टीम कभी भी सेमीफाइनल में ना पहुंच पाती। राशिद खान ने इस मैच में गेंद से तो 4 विकेट लिए ही लेकिन उससे पहले उनकी टीम को उनके बल्ले से कुछ तेज़ रनों की दरकार थी और उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी पलों में वो जरूरी रन बनाए।
Trending
अफगानिस्तान की टीम 19वें ओवर तक सिर्फ 100 रन बना पाई थी और ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान 110 तक भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन तभी राशिद खान ने आखिरी ओवर में दो गगनचुंबी छक्के लगाकर अपनी टीम को 115 तक पहुंचा दिया। इन दो छक्कों में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी।
बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तंजीम हसन साकिब ने अफगानिस्तान की पारी की आखिरी गेंद बिल्कुल राशिद के स्लॉट में दे दी और राशिद खान ने इस पर लेग साइड पर एक गज़ब का शॉट लगाते हुए गेंद को स्टेडियम की छत पर पहुंचा दिया। ये छक्का 98 मीटर लंबा था और इसकी दूरी देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए थे। इस छक्के का वीडियो आईसीसी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
इस जीत के साथ ही अफगान टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है और अब उनका सामना 27 जून के दिन साउथ अफ्रीका से होगा। राशिद खान की टीम इस समय जिस लय में खेल रही है अफ्रीकी टीम उन्हें हल्के में लेने की गलती कभी नहीं करेगी।