Most T20I Wickets: अफगानिस्तान के कप्तान औऱ स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के पास शुक्रवार (29 अगस्त) को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8.30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की है।
राशिद खान ने अभी तक खेले हए 96 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 161 विकेट लिए हैं। अगर वह इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आ जाएंगे।
फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी के नाम है, जिन्होंने 123 पारियों में 164 विकेट लिए हैं।