Rashid Khan No Look Six :आयरलैंड के खिलाफ शारजाह में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान को मिली जीत के हीरो रहे कप्तान राशिद खान (Rashid Khan)। प्लेयर ऑफ द मैच रहे राशिद ने गेंदबाजी में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए औऱ बल्लेबाजी मे 12 गेदों में तूफानी 25 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। राशिद की इस पारी का सबसे बड़ा आर्कषण रहा उनका नो लुक सिक्स।
पारी का 18वां ओवर करने आए तेज गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने फुलटॉस गेंद डाली, जिसके लिए राशिद तैयार थे। अफगानी कप्तान ने सिर नीचे झुकाकर बिना गेंद देखे डीप स्कावयर लेग के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ दिया। जब तक गेंद बाउंड्री पार कर के स्टेडियम की छत तक नहीं पहुंच गई, तब कर राशिद ने अपने फॉलो थ्रू में पोज़ बनाए रखा।
राशिद के इस नो लुक सिक्स की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।