Advertisement

6, 4, 6, 4, 4- राशिद खान का ओवर बना मिचेल मार्श का शो, एक ओवर में ठोके 25 रन; VIDEO

मिचेल मार्श का बल्ला आग उगलता नजर आया। राशिद खान, तब तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कोई रहम नहीं दिखाई। 12वें ओवर में मार्श ने राशिद की जमकर धुनाई करते हुए एक ओवर में 25 रन ठोक डाले।

Advertisement
6, 4, 6, 4, 4-  राशिद खान का ओवर बना मिचेल मार्श का शो, एक ओवर में ठोके 25 रन; VIDEO
6, 4, 6, 4, 4- राशिद खान का ओवर बना मिचेल मार्श का शो, एक ओवर में ठोके 25 रन; VIDEO (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 22, 2025 • 10:39 PM

Mitchell Marsh Smashed 25 Runs: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिचेल मार्श का बल्ला आग उगलता नजर आया। खासकर जब सामने आए राशिद खान, तब तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कोई रहम नहीं दिखाई। 12वें ओवर में मार्श ने राशिद की जमकर धुनाई करते हुए एक ओवर में 25 रन ठोक डाले। उन्होंने इस ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़ते हुए गुजरात की गेंदबाज़ी की कमर तोड़ दी।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 22, 2025 • 10:39 PM

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटंस की गेंदबाज़ी की बखिया उधेड़ दी। लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा राशिद खान का ओवर, जिसमें मार्श ने अकेले दम पर 25 रन बटोर लिए।

राशिद खान जब गेंदबाज़ी करने आए तो मार्श पहले से ही 59 रन बनाकर सेट थे। उन्होंने राशिद को निशाना बना लिया। ओवर की पहली ही गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। अगली गेंद पर कवर के रास्ते चौका, फिर तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से एक और दमदार छक्का जड़ दिया। चौथी और पांचवीं गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर मार्श ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर ओवर का अंत किया और राशिद खान के ओवर को पूरी तरह से लूट लिया।

VIDEO:

इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी का असर ये रहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरे 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 235 रन बना डाले। मिचेल मार्श ने शानदार शतक जड़ा और पारी में 117 रन जड़े जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल थे, जबकि निकोलस पूरन ने सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 56 रन ठोके।

वहीं गुजरात के गेंदबाज़ों के लिए यह दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। राशिद खान जैसे अनुभवी स्पिनर तक को मार्श ने बुरी तरह निशाना बना डाला। 

टीमें इस मैच के लिए
लखनऊ सुपर जाएंट्स: 
मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ'रूर्के।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शीन कुलकर्णी।

Also Read: LIVE Cricket Score

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दसुन शनाका।

Advertisement
Advertisement