Mitchell Marsh Smashed 25 Runs: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिचेल मार्श का बल्ला आग उगलता नजर आया। खासकर जब सामने आए राशिद खान, तब तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कोई रहम नहीं दिखाई। 12वें ओवर में मार्श ने राशिद की जमकर धुनाई करते हुए एक ओवर में 25 रन ठोक डाले। उन्होंने इस ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़ते हुए गुजरात की गेंदबाज़ी की कमर तोड़ दी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटंस की गेंदबाज़ी की बखिया उधेड़ दी। लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा राशिद खान का ओवर, जिसमें मार्श ने अकेले दम पर 25 रन बटोर लिए।
राशिद खान जब गेंदबाज़ी करने आए तो मार्श पहले से ही 59 रन बनाकर सेट थे। उन्होंने राशिद को निशाना बना लिया। ओवर की पहली ही गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। अगली गेंद पर कवर के रास्ते चौका, फिर तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से एक और दमदार छक्का जड़ दिया। चौथी और पांचवीं गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर मार्श ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर ओवर का अंत किया और राशिद खान के ओवर को पूरी तरह से लूट लिया।