एशिया कप 2023 के छठे मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से मात दे दी। अफगानिस्तान को सुपर 4 में पहुंचने के लिए 37.1 ओवर में मैच अपने नाम करना था लेकिन पूरी टीम 37.4 ओवरों में 289 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए थे। वहीं राशिद खान (Rashid Khan) अंत तक 16 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे। अब टूर्नामेंट से बाहर हो जानें के बाद राशिद ने सोशल मीडिया एक्स पर एक हार्टफुल मैसेज किया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि, "खेल में कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। आप सीखते हैं, बढ़ते हैं और मजबूत होकर वापस आते हैं। हमेशा हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद।" अफगानिस्तान को हराने के बाद श्रीलंका ने सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है। ये श्रीलंका की लगातार 12वीं जीत है। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस और कासुन राजिथा ने शानदार प्रदर्शन किया था।
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) September 6, 2023
In sport there are many ups and downs. You learn, grow and come back stronger.
Thank you for always supporting us #AsiaCup2023 pic.twitter.com/6hF7zzyxf7
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 291 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 92(84) रन कुसल मेंडिस ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा पाथुम निसंका ने 41(40) रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके जड़े। चरित असलंका ने 43 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाये। असलंका और मेंडिस ने 102 (99) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट गुलबदीन नायब ने चटकाए । 2 विकेट राशिद खान और एक विकेट मुजीब उर रहमान लेने में सफल रहे।