Cricket Image for VIDEO : राशिद खान ने लिया जॉर्डन का रिमांड, 6 गेंदों में 25 रन बनाकर छीन ली सीएसके (Image Source: Google)
इस दौरान मैच का टर्निंग पॉइंट 18वां ओवर रहा जिसमें गुजरात टाइटंस ने 25 रन लूटे। क्रिस जॉर्डन ये ओवर डाल रहे थे लेकिन राशिद खान ने उनका इस ओवर में ऐसा रिमांड लिया कि मैच का पासा ही पलट गया। इस ओवर की शुरुआत राशिद खान ने हेलीकॉप्टर सिक्स के साथ की। इसके बाद जॉर्डन ने ऑफ साइड पर यॉर्कर डाली लेकिन राशिद ने उसे भी छक्के के लिए भेज दिया।
दो गेंदों में 12 रन मिलने के बाद भी राशिद खान नहीं थमे और अगली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर सीएसके के फैंस की धड़कनें बढ़ा दी। इस ओवर में राशिद ने करामाती छक्के लगाते हुए कुल 25 रन लूट लिए और 25 रन मिलने के बाद पूरा मैच ही पलट गया और आखिरकार गुजरात की टीम 3 विकेट से ये मैच हार गई।