विराट कोहली या क्रिस गेल नहीं,एबी डी विलियर्स ने इस खिलाड़ी को चुना ऑल टाइम बेस्ट टी-20 खिलाड़ी
जब से टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से इसने तेजी से दुनियाभर में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। आज के समय में टी20 क्रिकेट काफी देशों में खेला जाता हैं। वहीं दुनियाभर में होने वाली कई टी20
जब से टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से इसने तेजी से दुनियाभर में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। आज के समय में टी20 क्रिकेट काफी देशों में खेला जाता हैं। वहीं दुनियाभर में होने वाली कई टी20 लीग्स ने इसकी लोकप्रियता को आगे बढ़ाने में काम किया है। कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे है जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में सफलता हासिल की है। इनमें विराट कोहली, क्रिस गेल, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर कीरोन पोलार्ड, एबी डी विलियर्स और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
वहीं एबी डी विलियर्स की बात की जाए तो उन्होंने दुनियाभर की लीग जैसे आईपीएल, बीबीएल, पीसीएल आदि में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। वो अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि उन्होंने अब ऑलटाइम टी20 खिलाड़ी को चुना हैं लेकिन उन्होंने जिस खिलाड़ी को चुना है वो कुछ फैंस को हैरान कर सकता हैं। उन्होंने अफगान खिलाड़ी राशिद को बेस्ट टी20 खिलाड़ी चुना।
Trending
डी विलियर्स ने कहा, "मेरे अब तक के सबसे महान टी20 खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं। वह बल्ले और गेंद से योगदान देते हैं। वह इन दोनों ही विभाग में टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित होते हैं। वह फील्ड पर काफी जोश में दिखाई देते है और लगातार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहते हैं।"
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 382 मैच खेले है और 6.37 के इकॉनमी रेट की मदद से 514 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट हॉल 9 बार और 5 विकेट हॉल 3 बार लिए है। वहीं उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो वो इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 77 मैच में 6.22 के इकॉनमी से 126 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट हॉल 2 बार और 5 विकेट हॉल लिए है।