आईपीएल 2022 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में चेन्नई की शुरुआत खराब रही और शानदार फॉर्म में चल रहे रॉबिन उथप्पा तीसरे ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि, वो जिस तरह से आउट हुए वो काफी दिलचस्प था।
दरअसल, हुआ ये कि पारी का तीसरा ओवर मोहम्मद शमी कर रहे थे और इस ओवर की दूसरी गेंद सीधा रॉबिन उथप्पा के पैड्स पर जा लगी लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। ऐसे में शमी पूरी तरह से कॉन्फिडेंट थे कि उथप्पा आउट हैं और उन्होंने इस मैच में गुजरात की कप्तानी कर रहे राशिद खान को डीआरएस लेने के लिए कहा और फिर एकदम से पासा पलट गया।
राशिद ने भी अपने बॉलर पर भरोसा दिखाया और अपना पहला डीआरएस ले लिया। ऐसे में जब रिप्ले में देखा गया तो उथप्पा आउट थे और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और उथप्पा की पारी पर ब्रेक लग गई। उथप्पा का विकेट लेने के बाद राशिद खान भी खुशी से झूमते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।